आगरा। फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध के चलते ताजनगरी आगरा के कई सिनेमाघरों को छावनी बना दिया गया है। फिल्म पद्मावत को लेकर बाहरी जिलों में हो रहे बबाल के चलते ताजनगरी आगरा के तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा सिनेमाघरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसके अलावा महिला पुलिस और पीएसी बल को भी तैनात कर पुलिस की खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
गुरुवार को पद्मावत फिल्म रिलीज होनी है। फिल्म को लेकर कहीं कोई बवाल ना हो इसके चलते जिस सिनेमाघरों में पद्मावत फिल्म के शो दिखाई जाएंगे वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अफसर सुरक्षा व्यवस्था की पल-पल जानकारी ले रहे हैं।
सिनेमा हॉल स्वामी का कहना है कि बुधवार की शाम पद्मावत फिल्म के दो प्रीमियम शो चलाये जाएंगे जिसमें यह देखा जाएगा कि अगर पद्मावत फिल्म में कोई विवादास्पद अंश हुए तो फिर गुरुवार को हॉल स्वामी पद्मावत फिल्म न चलाने का ले निर्णय लेंगे।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हॉल के आसपास लोग भी यह जानने के उत्सुक है कि आखिरकार फिल्म पद्मावत में ऐसे कौन से अंश है जिसे लेकर जगह-जगह बवाल खड़ा हुआ है।
अब देखना होगा कि गुरुवार को रिलीज होने वाली पद्मावत फिल्म को लेकर आगरा में क्या देखने को मिलता है।