मथुरा। हाइवे से लुटेरों और बदमाशों का आतंक ख़त्म करने के लिए मथुरा पुलिस विशेष अभियान चला रही है और इस अभियान में मथुरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कैलाश पुल के निकट से अंतर्राज्य चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अंतर्राज्य बदमाशों से कई गाड़ियां के साथ हथियार और नगदी बरामद हुई हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा एक प्रेसवार्ता के दौरान किया।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्य कैलाश पुल के निकट है तभी स्वाट टीम और बलदेव थाने के पुलिस फ़ोर्स के साथ घेराबन्दी की गयी और चारो बदमाशोंको धर दबोचा। पुलिस ने बलदेव थाने में मुकदमा दर्ज कर बदमाशोंको जेल भेज दिया है।
बरामदगी – 4 तमंचा और 9 जिन्दा कारतूस
एक हौंडा सिटी और एक सेलेरियो कार
1.5 किलो नसीला पाउडर
गिरफ्तार – युसूफ नि0 नगला शिवाजी थाना हाइवे
सुनील नि0 मनोहरपुर थाना महावन
दीपक नि0 नंदगांव थाना बरसाना
जगदीश नि0 थाना कोसीकला
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ कई थानों में पहले से ही मुक़दमे दर्ज़ है। ये लोग हाइवे पर लोगों के वाहन रोककर लूटपाट करते है जिनकी गिरफ़्तारी से हाइवे पर होने वाले क्राइम पर अंकुश लगेगा।