आगरा। पाकिस्तान की शह पर आतंकी लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर जवानों की हत्या कर रहे हैं। इतना ही नहीं जवानों की हत्या के बाद उनके मृत शरीर के साथ जो दुर्गति की जा रही है उसको लेकर एक बार फिर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रताप पुरा चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और उसके विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भी मांग उठाई। राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता गोविंद पाराशर का कहना था कि पाकिस्तान की शह पर आतंकी देश पर हमला कर रहे हैं और भारत के मुखिया चुपचाप बैठे हुए हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 2014 के चुनाव के दौरान देश की मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि पाकिस्तान से एक सिर के बदले उसके 10 सिर काट कर बदला लेगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता गोविंद पाराशर ने कहा कि भारत देश में किसी भी पाकिस्तानी को आने नहीं दिया जाएगा। अगर वह आएगा तोक उसका जमकर विरोध किया जाएगा। इतना ही नहीं भारतीय लोग भी आओ पाकिस्तान ना जाएं इसकी भी अपील की जाएगी।
फिलहाल कुछ भी हो लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने एक बार फिर मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल उसकी मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं।