276
आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय कोहराम मैच गया जब ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत गयी। युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना पर आरपीएफ भी मौके पर पहुच गयी और युवक की शिनाख्त का प्रयास किया गया। मामला कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन का है।
सुबह मथुरा पैसेंजर के आने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ ने मौके पर पहुँच चिकित्सक को तुरंत बुलाया लेकिन जब तक देर हो गयी और युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। आरपीएफ ने क़ानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरपीएफ ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है लेकिन अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है।