Home » एटीएम में कैश न होने की बढ़ सकती है परेशानी, कैश वैन कर्मचारियों ने काम किया बंद

एटीएम में कैश न होने की बढ़ सकती है परेशानी, कैश वैन कर्मचारियों ने काम किया बंद

by pawan sharma

आगरा। CMS इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की 80 कर्मचारी अपनी ही कंपनी के शाखा प्रबंधक दीपक मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कंपनी के कर्मचारियों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाई तो शाखा प्रबंधक ने उन्हीं को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और सभी कर्मचारियों को निकाल दिया। अब इन कर्मचारियों की लड़ाई राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा लड़ रहे हैं। मुन्ना मिश्रा ने कंपनी की कारगुजारी के खिलाफ उप श्रम आयुक्त को ज्ञापन दिया है साथ ही CMS कंपनी के शाखा प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी का काम शहर के सभी एटीएम में कैश जमा करने का है। सभी कर्मचारियों की ड्यूटी बैंक से ATM तक पैसा ले जाने और उसमें जमा करने की है लेकिन CMS कंपनी के शाखा प्रबंधक दीपक मिश्रा ना ही उन्हें सिक्योरिटी से लैस वाहन उपलब्ध करा रहे हैं और ना ही सुरक्षाकर्मी दिए जा रहे हैं। जबकि नियम यह है कि कैश ले जाते समय कंपनी के कर्मचारियों के साथ दो सुरक्षा कर्मी होने चाहिए और वाहन भी पूरी तरह से दुरुस्त होना चाहिये लेकिन कंपनी के शाखा प्रबंधक इन दोनों चीजों में लापरवाही करते हुए कर्मचारियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्योंकि आए दिन केश लूटे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

फिलहाल कर्मचारी CMS कंपनी के शाखा प्रबंधक के खिलाफ आंदोलनरत है और श्रम विभाग से भी उन्होंने मांग की है कि वह उनके हितों की सुरक्षा के लिए कुछ उचित कदम उठाएं।

Related Articles

Leave a Comment