Home agra डॉ एमपीएस ग्रुप में हुआ युवा-टेक एक्जीबिशन का आयोजन, बिजनेस स्टडीज के छात्रों ने बनाई मशीनें

डॉ एमपीएस ग्रुप में हुआ युवा-टेक एक्जीबिशन का आयोजन, बिजनेस स्टडीज के छात्रों ने बनाई मशीनें

by admin

आगरा। सिकन्दरा स्थित डा. एम.पी.एस. मेमोरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में नव प्रवेशित बी. बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा टेक नामक एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन की विशेषता यह थी कि इसमें प्रतिभाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएँ बिजनेस स्टडीज विभाग के थे न कि कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी विभाग के। इसके बावजूद भी छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रौद्योगिकी पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।

संस्थान के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर (से. नि.) ए. के. सिंह ने इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनकी रचनात्मकता के उत्साह वर्धन किया एवं भविष्य में ऐसे ही समाज के लिए उपयोगी प्रौद्योगिकी का विकास करने का आह्वान किया।

अमन कुमार द्वारा लीड की जाने वाली टीम ने महिला सुरक्षा की एक ऐसी डिवाइस बनाई जो आपातकाल में विद्युत प्रवाह कर असमाजिक तत्वों को दूर भगा सकती है। वंश देवपुरी की टीम ने ए.टी.एम. की सुरक्षा में सेंध लगने पर बजने वाले एक अलार्म को प्रदर्शित किया। श्रेय अग्रवाल ने सेंसर युक्त एक ऐसी कार को प्रदर्शित किया जो कि आपातकाल में अपने आप रास्ता बदलकर कार में बैठे व्यक्तियों को सुरक्षित रख सके। अवनी गुप्ता की टीम ने आंखो से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक ऐसी बैंड को प्रदर्शित किया जो कि उसे रास्तों में आने वाले व्यवधानों से सतर्क कर बचा सके। आदर्श गौतम ने एक ऐसी प्रणाली का प्रदर्शन किया जिससे मोबाइल के जरिये घर के सभी विद्युत उपकरणों का संचालन किया जा सकता हो ।

इस अवसर पर निदेशक अकादमिक डॉ. विक्रांत शास्त्री, निदेशक प्रशासन डॉ. ए. के. गोयल, एच.ओ.डी. बिजनेस स्टडीज राहुल शर्मा, आमेन्द्र सिहं, संदीप सक्सेना, डॉ. खालिद अंसारी, हिमांशु आर्य, डॉ प्रबल प्रताप सिहं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।आयोजन को सफल बनाने में ज्योति गुप्ता, संजू कुमार, डा. लक्ष्मी एस, मनोज सिंघल इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: