Home » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजन लगा रहे पुलिस पर आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजन लगा रहे पुलिस पर आरोप

by admin
Youth dies under suspicious circumstances, family members are accusing police

आगरा जनपद के थाना जैतपुर कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबा होटल पर अवैध शराब बनाने एवं बेचने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुरा पेट्रोल पंप के सामने ढाबा होटल पर मुखबिर द्वारा 11 दिन पूर्व 25 मार्च को पुलिस को अवैध शराब को लेकर सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने ढाबे के पीछे खेत में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने मौके से धर्मेंद्र उर्फ धन्ना पुत्र बच्ची लाल उम्र करीब 27 वर्ष निवासी नई बस्ती अमाही थाना जैतपुर को अवैध शराब बेचने एवं मिलावट करने के मामले में गिरफ्तार किया था जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मौके से शराब बरामद की थी।

पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर युवक का सीएचसी केंद्र में मेडिकल करवाकर उसे जिला कारागार आगरा भेज दिया था। जहां 30 मार्च को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की तबीयत बिगड़ने पर जेल पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए शिफ्ट किया। जहाँ चिकित्सकों की जांच में युवक में रेबीज का इन्फेक्शन पाए जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए महर्षि बाल्मीकि मेडिकल हॉस्पिटल मुखर्जी नगर नई दिल्ली के लिए भेज दिया गया। रविवार की रात को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक धर्मेंद्र के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस के द्वारा कुछ लोगों के कहने पर शराब के मामले में उठाकर टॉर्चर करने के कारण हुई है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को मामले की जांच के लिए पत्र भेजा है। मामले को लेकर जैतपुर पहुँचे एसपी पूर्वी आगरा अशोक के बैंकट मृतक युवक के परिजनों से मिले और उनसे बातचीत की।

एसपी पूर्वी ने बताया कि डॉक्टरों की जांच के बाद यह पता लगा है। धर्मेंद्र की मौत रेबीज इंफेक्शन फ़ैलने के कारण हुई है। परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। पुलिस टीम भेजकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Comments are closed.