Home » ताज रॉयल प्रोबाइकिंग क्लब के म्यूजिकल फेस्टिवल में जमकर झूमा युवा

ताज रॉयल प्रोबाइकिंग क्लब के म्यूजिकल फेस्टिवल में जमकर झूमा युवा

by admin

Agra. आसमान पर चमकते चांद के मध्य झिलमिलाती रोशनी, मोटरसाइकिल की धक−धक संग जब रैपर शान अक्षय के गीत “ओ फिक्रे बेफिक्री चुन.., एक टूटा तारा हूं मैं, मुझे खुद में मिला ले…, तुझे अपना बनाउंगा, तेरी नींद उड़ाउंगा….जैसे रैप गीत प्रस्तुत किये तो आगरा के युवाओं का उत्साह देखने लायक था।

अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर ताज रॉयल प्रोबाइकिंग क्लब द्वारा आज शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित आगरा कैंप एंड रिसॉर्ट पर आगरा का पहला प्रोबाइकिंग म्यूजिकल फेस्टिवल “अल्फाबेस” आयोजित किया गया। शहर के युवाओं को बाइकिंग के रोमांच संग यातायात के नियमों की जानकारी देने और संगीत से जोड़ने के ध्येय के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम परिसर में सुपर बाइक्स और उनसे जुड़ा रोमांच बाइकर्स एक ओर प्रदर्शित कर रहे थे तो दूसरी ओर मंच से रैपर शान अक्षय संग डीजे न्यूक्लियर संगीत की जुगलबंदी प्रस्तुत कर रहे थे।

आगरा के इतिहास में ये पहली बार था जब एक साथ सैंकड़ों बाइकर्स एकत्रित हुए थे। संस्थापक अध्यक्ष लइक अहमद सिद्दकी ने बाइकिंग के दौरान प्रयोग आने वाले गियर्स की उपयोगिता के बारे में युवाओं को बताया। उन्होंने बाइक की गति नियंत्रित रखने आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि गति नियंत्रित रखने पर ही बाइकिंग का आनंद उठाया जा सकता है।

म्यूजिक फेस्टिवल में टर्बोहोलिक बाइकर ग्रुप, द आगरा इग्नाइटर्स, वी रॉयल राइडर्स, और आगरा इन्फील्डर्स क्लब के यश, उज्ज्वल, अभिषेक आदि सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यक्रम संयोजक प्रवीन सिकरवार, दीपक सिंह, अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, चेतन शर्मा, उत्कर्ष अग्रवाल, सागर सिंह, वीर गुर्जर, शिवम जादौन, शिवम सिंह, मनीष यादव, प्रियंका अग्रवाल आदि ने संभालीं।

सुपर बाइकर ग्रुप ने खींचा ध्यान

टर्बोहोलिक बाइकर ग्रुप ने सुपर बाइक्स से जब हैरत अंगेज करतब सुपर बाइक शाेकेश के अन्तर्गत दिखाए तो हर कोई बस देखता ही रह गया। इसके अलावा स्लो मोशन राइडिंग, स्किल गेम, स्केटिंग, फूड फेस्ट, टेक एंड आर्ट ने ध्यान आकर्षित किया।

शामिल हुए इंफ्ल्यूएंजर्स और ब्लॉगर्स

आयोजन में सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंजर्स और ब्लॉगर्स भी आमंत्रित किये गए। सभी ने अपने अनुभव साझा किये। अपना आगरा, आगरा डायरी, आगरा स्टोरीस, फूडीइडविक आदि ब्लॉगर एवं इंफ्लुएंसर कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment