Home » युवा कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, मंदिर से 50 मीटर के अंदर शराब की दुकान आवंटित करने का आरोप

युवा कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, मंदिर से 50 मीटर के अंदर शराब की दुकान आवंटित करने का आरोप

by admin
Youth Congressmen protest, accused of allotting liquor shop 50 meters from temple

आगरा। मंदिर से महज़ 20-30 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान आवंटित किए जाने से नाराज़ यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने डीएम की अनुपस्थिति में एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में उचित कार्यवाई की मांग की।

युवा कांग्रेस नेता दीपक शर्मा का कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर प्रशासन ने आगरा में रावली प्राचीन महादेव मंदिर के सामने जहां पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा भी है, महज 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान का आवंटन किया है, साथ ही दीवानी पर भारत माता की प्रतिमा पर भी बमुश्किल 20 मीटर की दूरी पर एक वाइन मॉडल शॉप का आवंटन किया हुआ है। जबकि नियम है कि स्कूल या मंदिर के 50 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है।

Youth Congressmen protest, accused of allotting liquor shop 50 meters from temple

प्रदर्शन कर रहे युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसकी शिकायत युवा कांग्रेस ने पहले भी की थी लेकिन सरकार का व प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया। यूथ कांग्रेस ज्ञापन से माध्यम से मांग करती है की ऐसी दुकानों को शहर में चिन्हित कर जल्द ही बंद कराया जाए अन्यथा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्वयं जाकर इन दुकानों को बंद कर आएंगे। उस दौरान अगर कोई टकराव होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेने के लिए एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में ऐसी स्थानों को चिन्हित किया जाएगा व उन दुकानों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से एनएसयूआई के सतीश सिकरवार, दीपक दीक्षित, नितिन प्रताप, आकाश कुमार, वाल्टर मैसी, जॉनी, धर्मवीर, प्रदीप, मोनू रोहित, कृष्णकांत, मोहित, आशुतोष, प्रदीप, शुभम, मनोज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles