Home » युवा लेखिका इशिका बंसल को मिली इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की सराहना

युवा लेखिका इशिका बंसल को मिली इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की सराहना

by admin

आगरा। हिंदुस्तान के जाने माने क्रिकेटर व इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य दीपक चाहर ने ताज नगरी की युवा लेखिका इशिका बंसल की सर्जनात्मक प्रतिभा की खुलकर सराहना की। अपने आवास पर हुई मुलाकात में उन्होंने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा इशिका बंसल के पोइट्री सोसाइटी ऑफ इंडिया, गुड़गांव द्वारा प्रकाशित पहले कविता संग्रह “थ्रेड्स ऑफ़ लाइफ” और डायमंड पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित दूसरे कविता संग्रह “माय डायरी एंड अदर पोयम्स” की कुछ कविताएं पढ़ीं। इन कविताओं में व्यक्त सामाजिक सरोकारों की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने इशिका को अंग्रेजी साहित्य क्षेत्र में आगरा का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और भविष्य में और ऊंचाइयां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके पिता व कोच लोकेंद्र चाहर, इशिका बंसल की मां श्रीमती सरिता बंसल व उनके पिता कुमार ललित भी मौजूद रहे।

दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने इस अवसर पर इशिका बंसल से संक्षिप्त साक्षात्कार में उनकी साहित्यिक यात्रा, लेखन के विषय, रचना प्रक्रिया और पुस्तक प्रकाशन आदि की जानकारी ली। चाहर ने इशिका को काव्य क्षेत्र में कुछ नया व भिन्न करने की प्रेरणा दी। अपने प्रिय सेलिब्रिटी क्रिकेट स्टार दीपक चाहर से मिलने की खुशी इशिका बंसल के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी। उसने दीपक चाहर एवं उनके परिवारी जनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ट ने कहा कि दीपक चाहर से मिली यह सराहना इशिका बंसल के साहित्यिक लेखन के लिए नई ऊर्जा का काम करेगी।

Related Articles