Home » पुलिस भर्ती में दिखा युवाओं का जुनून, युवतियों ने भी दिखाया दम

पुलिस भर्ती में दिखा युवाओं का जुनून, युवतियों ने भी दिखाया दम

by pawan sharma

आगरा। अपने देश प्रदेश की सेवा करने के लिए पुलिस भर्ती के प्रति युवक युवतियों के जुनून खत्म नहीं हो रहा है। ऐसा ही कुछ नजर आजकल आगरा के पीएसी मैदान पर देखने को मिल रहा है जहाँ पर लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चल रहा है। बड़ी संख्या में इस फिजिकल टेस्ट देने के लिए युवक युवतियां पहुंचे है। पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने के लिए आये युवक युवती अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहे हैं जिससे पुलिस भर्ती में सलेक्शन हो सके और उनके शरीर पर खाकी वर्दी हो।

पुलिस के नाम पर भले ही लोगों की अलग प्रतिक्रिया सुनने को मिलती हो लेकिन इसके बावजूद भी खाक़ी के प्रति लोगों का सम्मान कम नहीं हुआ है। इसलिए तो आज का युवा खाकी पहनने को बेताब नगर आ रहा है।

फिजिकल टेस्ट के लिए आए अभ्यार्थियों से जब वार्ता हुई तो उनका कहना था कि पुलिस के नाम का जो लोग सोच बनी है वह गलत लगी है। इस सोच को अपनी इमानदारी की काम से बदलने का प्रयास करेंगे जिससे पुलिस से भ्रष्टाचार खत्म हो और लोग भी उसका सम्मान करें।

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए युवतियों मे भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। हर युवती के चेहरे पर नज़र आ रहा था कि वे यूपी पुलिस का हिस्सा बनकर अपने प्रदेश और समाज की सेवा करना चाहती हैं। इतना ही नही उनका कहना है कि खाकी पहनना अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।

Related Articles

Leave a Comment