Agra. भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा के स्वागत समारोह के लिए लगाए जा रहे टेंट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टेंट लगा रहे एक कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से स्वागत स्थल पर कोहराम मच गया तो लोगों ने हंगामा काटना भी शुरू कर दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया और कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना थाना डौकी क्षेत्र के कुई कुमरगढ़ की है। बताया जाता है कि गांव वालों ने विधायक हेमलता दिवाकर के लिए स्वागत समारोह रखा था। दोपहर लगभग 12 बजे स्वागत समारोह की तैयारियों के लिए टेंट लगाया जा रहा था। टेंट लगाते समय ही टेंट कर्मचारी से हाई टेंशन लाइन का लोहे का पोल छू गया और जिससे कर्मचारी के शरीर में करंट दौड़ गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से स्वागत समारोह स्थल पर भगदड़ मच गई तो वहीं युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा काटना भी शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझाया बुझाया गया और फिर कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक नीरज पुत्र श्रीकृष्ण ग्राम नगला केशो थाना डौकी क्षेत्र का निवासी है, जो टेंट लगा रहा था। लोगों का कहना था कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद नहीं की जिससे लोगों में और आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क के निर्माण न होने पर विधायक हेमलता दिवाकर गांव में खरंजे का निर्माण करा रही हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह था। वर्षों बाद हो रहे विकास के चलते ग्रामीणों ने विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा का स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा था। इसी के चलते मृतक नीरज टेंट और मंच सजाने का काम कर रहा था।
फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं लोगों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाना शुरू कर दिया है।