Home » सिपाही की ये हरकत सुन दंग रह जाएंगे आप, जाने इस खबर से

सिपाही की ये हरकत सुन दंग रह जाएंगे आप, जाने इस खबर से

by pawan sharma

आगरा। खाकी वर्दी पहने एक सिपाही ने अपनी पुलिसिया हरकत दिखा ही दी।

घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के बूढ़ी के नगला की है। दरअसल बताया जाता है कि बोदला का रहने वाला रवि दिवाकर सिपाही जनपद फिरोजाबाद में तैनात है।

सिपाही रवि दिवाकर ने बोदला के रहने वाले भूपेंद्र कुशवाहा नाम के व्यक्ति से चार पहिया गाड़ी को मैनपुरी के लिए बुक कराया।

और इस गाड़ी में तकरीबन आधा दर्जन लोग सवार हो गए। जिसमें सिपाही रवि दिवाकर भी मौजूद था।

बताया जाता है कि तभी यह लोग इस गाड़ी को बूढ़ी के नगला न्यू आगरा थाना क्षेत्र में लेकर गए और उसके बाद गाड़ी संचालक से पैसे लेने को लेकर विवाद हो गया।

सिपाही रवि दिवाकर ने अपने साथियों संग गाड़ी स्वामी भूपेंद्र कुशवाहा को बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया।

और भूपेंद्र कुशवाहा की जेब में रखे सात हजार रुपए भी निकाल लिए। इस घटना की शिकायत पर आगरा पुलिस घटनास्थल पहुंची तो सिपाही रवि दिवाकर सहित चार लोगों को थाने लाया गया।

और भूपेंद्र कुशवाहा का मेडिकल भी कराया गया। इसके बाद आरोप है कि न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी सिपाही रविवार को थाने से छोड़ दिया।

बाकी तीन लोग न्यू आगरा थाने में बंद है। जिस सिपाही की वजह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।

उसी आरोपी सिपाही को थाने से छोड़े जाने के बाद वाहन स्वामी में आक्रोश है।

और कहां जा रहा है कि इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Comment