Home » चांदी की ये आएटम देख भूल जाएंगे सोना, प्रदर्शनी देखने का अंतिम मौका

चांदी की ये आएटम देख भूल जाएंगे सोना, प्रदर्शनी देखने का अंतिम मौका

by admin

Agra. यदि आप सोने चांदी के आभूषणों को पहनने का शौक रखते है और आपकी जेब आपको जमकर खरीददारी की अनुमति देती है तो बेझिझक होकर आप आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित राजदेवम में आयोजित तीन दिवसीय ज्वेलरी एक्सपो में चली आइये। यहाँ आपकों आपकी रसोई, ड्राइंग रूम, पूजा घर से लेकर डाइनिंग रूम तक चांदी की वस्तुएं मिलेगी तो वहीं पहनने के लिए ऐसे आईटम जिन्हें देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इस प्रदर्शनी में पहले दिन लगभग 3 हजार और दूसरे दिन 5 हज़ार विजिटर पहुँचे।

चांदी की जयमाला सहित टेसू झांझी मौजूद

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली चांदी की ज्वैलरी के ऐसे डिजायन हैं जो सोने को भी मात कर रहे हैं। शादी में दूल्हा दुल्हन के लिए चांदी जूते चप्पल से लेकर पर्स, छड़ी और जयमाला भी है। प्रदर्शनी ने देश भर के मैन्यूफैक्चरर, होल सेलर व रीटेलर को एक मंच प्रदान किया है। वही इस ज्वैलरी प्रदर्शनी में चांदी के जूते चप्पल, टी-सेट, फ्रिज में रखने के लिए पानी की बोतल से लेकर आकर्षक नगों से जड़ाऊ शो-पीस, नौ रात्रों में पूजे जाने वाले टेसू झांसी से लेकर सब कुछ है।

महाभारत में अर्जुन का रथ

इस बार प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक का केंद्र पांच किलो की पायल, कंदौनी और महाभारत में अर्जुन का रथ (कपिध्वज) जिसके साऱथी श्रीकृष्ण बने थे जो उत्पाद के रूप में नजर आ रहे हैं। विकास वर्मा ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में लगभग काफी समय लगा। 400 ग्राम सोना, 15 किलो चांदी के लावा 8333 रत्ती के मोती, पन्नने, मामिक व हीरों का प्रयोग किया गया है। यह रथ नॉट फॉर सेल है।

हाथी के पैर की साइज की पायल

इस प्रदर्शनी में पायल और करधनी भी आकर्षण का केंद्र रही क्योंकि यह कोई आम पायल या करधनी नहीं थी। पायल सिर्फ हाथी के पैर में ही आ सकती है। करधनी भी ऐसी जो किसी महिला को पहनाई जाए तो 15 मिनट में भी वह उसका वजन न झेल सके।

ज्वेलरी प्रदर्शनी में जेजे आर्नामेंट राजकोट गुजरात द्वारा लगाई गई स्टॉल में पैर में पहनने वाली पायल और कमर में बांधी जाने वाली करधनी प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को अपनी तरफ खींच रही है। इसका कारण है कि इनका आकार। जीजो आर्नामेंट के डिस्ट्रीब्यूटर सीएफए ने यह पायल बनाई है। यह पायल 12 किलो चांदी से तैयार की गई है। जिसके साथ उसमें नग का भी प्रयोग किया गया है। और इस पायल को बनाने के लिए 20 से 25 कारीगरों ने करीब 1 महीने की कड़ी मेहनत की है। हालांकि लोग जब इस पायल को देख रहे हैं तो उनका कहना है कि यह पायल किसी इंसान के नहीं बल्कि हाथी जैसे जानवर के पैर में ही फिट बैठ पाएगी।

कमर से लेकर पांव तक की करधनी

वहीं दूसरी तरफ जेजे आर्नामेंट के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर पीएसए द्वारा महिलाओं द्वारा कमर पर पहने जाने वाली विशाल करधनी बनाई है। जो पूरी तरह से चांदी से तैयार हुई है और इसमें चांदी के साथ मीना, चैन और सी जेट माइक्रो का प्रयोग कर इसे सजाया गया है। इसका वजन करीब 7 किलो है और इसे 25 कारीगरों द्वारा सवा महीने में तैयार किया गया है। स्टॉल पर मौजूद महिला मॉडल द्वारा यह करधनी कमर में पहन कर लोगों को दिखाई जा रही है। हालांकि लोगों का कहना है कि आमतौर पर किसी भी महिला द्वारा इतनी भारी करधनी ज्यादा समय तक नहीं पहनी जा सकती।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment