शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में ब्रैंड न्यू मर्सिडीज बेंज वी क्लास कार खरीदी है।यह गाड़ी खरीदने के बाद शिल्पा और राज कुंद्रा को फैमिली के साथ वर्ली में स्पोट किया गया। यहां शिल्पा अपनी मां और बहन शमिता शेट्टी और पति राज कुंद्रा के साथ दिखाई दीं।
शिल्पा के कार कलेक्शन में अब एक नई फैमिली साइज कार के जुड़ने से उनके कलेक्शन की शोभा और बढ़ गई है। साथ ही फैमिली के साथ लॉन्ग ट्रिप्स की जरूरत भी मर्सीडीज बेंज वी क्लास के जरिए पूरी होती तस्वीरों के माध्यम से दिखाई दे रही है।
शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वे योगा और फिटनेस के लिए अक्सर डाइट को लेकर अपने फैंस को टिप्स भी दिया करती हैं।
अगर शिल्पा शेट्टी की इस कार की कीमत की बात करें तो कार की कीमत 71.10 लाख से लेकर 1.4 6 करोड़ के बीच है । वहीं गाड़ी के फीचर्स की अगर बात करें तो 7 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। कार की कीमत उसके वेरियंट पर निर्भर करती है इस कार के पांच वेरियंट मार्केट में मौजूद हैं।
बता दें शिल्पा शेट्टी जल्द ही ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली है जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग का वीडियो अपने फैंस के साथ पहले साझा कर चुकी हैं।