Home » लखनऊ में विधायकों को योगी मंत्र, सकारात्मकता लाएं और ट्रांसफर—पोस्टिंग से दूरी बनाएं

लखनऊ में विधायकों को योगी मंत्र, सकारात्मकता लाएं और ट्रांसफर—पोस्टिंग से दूरी बनाएं

by admin
Yogi Mantra to MLAs in Lucknow, bring positivity

लखनऊ (21 May 2022 )। प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को योगी मंत्र। कहा, जनता सब जानती है। जनप्रतिनिधि जनता से संवाद बढ़ाएं। नकारात्मकता छोड़ें। सा​थ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूरी बनाएं।

दो दिनी प्रबोधन कार्यक्रम का समापन
बता दें कि नवनिर्वाचित विधायकों के लिए शुक्रवार से दो दिनी प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें नव निर्वाचित विधायकों को ई विधान सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया था। इसका समापन शनिवार को हुआ।

नकारात्मकता आगे बढ़ने में बाधक
समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकारात्मकता किसी भी जनप्रतिनिधि को कभी आगे नहीं बढ़ा सकती। जनता भी उसे नकारात्मक भाव के साथ देखती है। उन्होंने कहा कि अगर भाव सकारात्मक हैं और प्रदेश-देश व जनता के हित में हैं, साथ ही लोककल्याण की भावना वाले हैं तो जनता भी ऐसे जनप्रतिनिधि को उसी भाव के साथ देखती है।

जनता को जनार्दन माना गया
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। जनता को ही जनार्दन का स्वरूप माना गया है। जनता को जनप्रतिनिधि की एक-एक गतिविधि की जानकारी होती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी जवाबदेही सिर्फ जनता के प्रति है। अगर हम सकारात्मक भाव के साथ कार्य करते हुए जब जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं, तब जनता हमें बार-बार समर्थन देती है।

जनता से संवाद बेहतर हो
उन्होंने सदस्यों को सीख दी कि जनप्रतिनिधि का जनता के साथ संवाद जितना अच्छा होगा, वह जनता की अपेक्षाओं पर उतना ही खरा उतरता हुआ दिखाई देगा। उन्होंने आगे कहा कि एक विधान परिषद सदस्य और अब एक विधायक के रूप में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि एक जनप्रतिनिधि अपना जीवन जितना व्यावहारिक बना ले, जनता के साथ उसका संवाद जितना अच्छा होगा और साथ-साथ वो जिस मजबूती के साथ ईमानदारी पूर्वक जनता की समस्या के लिए प्रयास करेगा, जनता की अपेक्षाओं पर उतना ही खरा उतरता हुआ दिखाई देगा।

पीएम की मंशा के अनुरूप कर रहे काम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप ही नेशनल ई विधान को लागू किया गया है। ऐसा करने वाली यूपी की विधानसभा देश की पहली विधान सभा है।

Related Articles