Home » यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण अग्निकांड, कई वाहन चपेट में तीन लोग झुलसे

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण अग्निकांड, कई वाहन चपेट में तीन लोग झुलसे

by pawan sharma

आगरा। यमुना एक्सप्रेस के माइल स्टोन 85 के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक गैस से भरे दो कैप्सूल टैंकर एक लोडर ट्रक से टकरा गए। गैस से भरे कैप्सूल टैंकर के टकराने से टैंकरों में तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते गैस टैंकर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और इस आग में 3 से अधिक गाड़ियां चपेट में आ गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर लगभग 100 मीटर तक फैले भीषण अग्निकांड से वहां से गुजर रहे लोगों में तो अफरा-तफरी मच गई। वहीं माइलस्टोन 85 के समीप गांव में भी हड़कंप मच गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण अग्निकांड की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। भीषण अग्निकांड के कारण कई गाड़ियां धू-धू कर जल रही थी लेकिन इस आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संसाधन ना होने से लोग मूकदर्शक बने रहे। जैसे तैसे वहां से गुजर रहे वाहन जो इस भीषण अग्निकांड में फस गए थे उनमें से लोगों को निकाला गया लेकिन कुछ लोग बुरी तरह से झुलस भी गए।

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण अग्निकांड की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को भी तुरंत फोन कर दिया तो दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। फायर विभाग ने मोर्चा संभालते हुए इस बीच आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे लेकिन गैस से भरे कैप्सूल टैंकर होने के कारण कैप्सूल के फटने का डर भी उन्हें लगा रहा।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गैस से भरे कैप्सूल एक लोडिंग ट्रक से टकराया जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कई गाड़ियां चपेट में आ गई है तो वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी भीषण जाम लग गया है। इस अग्निकांड के भयावह दृश्य को देख हर कोई हिल गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्र पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि नोएडा की ओर से गैस से भरे कैप्सूल टैंकर आ रहे थे तो वहीं आगरा की ओर से जा रहे लोडिंग ट्रक से टकरा गए। टकराने से गैस से भरा कैप्सूल दूसरी ओर मुड़ गया और आगे जाकर पलट गया और उसने तुरंत आग लग गई। गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में आग लगने से कई और गाड़ियां भी चपेट में आ गई। नोएडा की ओर से गैस टैंकर के पीछे चल रही वैगन आर सवार लोग तो बच गए लेकिन आगरा की ओर से जा रही एक चार पहिया वाहन चपेट में आ गया जिसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Comment