
आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के रहनकलां गांव के पास यमुना में नहाने आये रामबाग क्षेत्र के निवासी 4 युवक डूब गए। जिसकी सूचना पाकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुच गए। स्थानीय लोंगो ने डूबे लोगो को बचाने की पुरजोर कोशिश शुरू कर दी। लगभग 2 घंटे के बाद चारो युवकों को बाहर निकल लिया गया। लेकिन तब तक 2 युवकों की मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर उपजिलाधिकारी रजनेश मिश्रा और सीओ अतुल कुमार सोनकर मौके पर पहुच गए। डूबकर मरने वालों में राहुल और अजय निवासी नगला सती हैं। जबकि कल्लू और नीरज को बचा लिया गया। गौतखोरों को टीम को स्थानीय प्रधान बीएल बर्मा ने पुरुस्कृत किया।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट
Be the first to comment