Home » लॉकडाउन में निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ बी के अग्रवाल का ‘लीडर्स आगरा’ ने किया सम्मान

लॉकडाउन में निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ बी के अग्रवाल का ‘लीडर्स आगरा’ ने किया सम्मान

by admin

आगरा। शहर की सामाजिक संस्था ‘लीडर्स आगरा’ ने लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा सेवा, दवा वितरण, मास्क वितरण, खाद्य सामग्री वितरण, ब्लड डोनेशन और भोजन वितरण के क्षेत्र में सेवा कार्य करने वालों को उनके द्वार पर पहुंच कर “आगरा प्रहरी सम्मान” से अभिनंदित करने के अभियान की शुरुआत की है। लीडर्स आगरा ने इस अभियान का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सक डॉ बी.के.अग्रवाल के क्लीनिक पर पहुँच उन्हें सम्मानित कर किया। संस्था के सदस्यों ने उनके क्लीनिक पर पहुंच शॉल उड़ाकर अभिनंदित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद शरद चौहान, लीडर्स आगरा के महामंत्री व पूर्व पार्षद सुनील जैन, प्रीति सोनी, ऋचा सक्सेना ने चिकित्सक बी.के अग्रवाल को लीडर्स आगरा की पट्टिका और अभिनंदन पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि लीडर्स आगरा के विभिन्न सेवा प्रकल्पों पर नगर के महत्वपूर्ण विभूतियों ने लॉकडाउन में बड़ा काम किया है, ऐसी सभी शख्सियतों को हमारी टीम सीमित संख्या में उनके द्वार पर जाकर सम्मानित करने का कार्य कर रही है जिसका शुभारम्भ आज से किया गया है। इसी क्रम में आज चिकित्सक डॉ बी के अग्रवाल को सम्मानित कर उनको सैलूट किया गया है। डॉ अग्रवाल ने संस्था के माध्यम से 500 से ऊपर विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों का इलाज व्हाट्सएप्प के माध्यम से निशुल्क लीडर्स आगरा की हेल्प लाइन के माध्यम से किया है। ऐसे गंभीर दिनों में एक फिजिशियन के रूप में जब लोग इलाज के लिए परेशान थे, वो मानवता के हमदर्द के रूप में हमारे साथ खड़े नजर आए।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा के क्रम में लगे लीडर्स आगरा परिवार के वॉलंटियर्स को भी सम्मानित करने की योजना तैयार की गई है जिससे उनका भी मनोबल बढ़ सके।

Related Articles