Home » World Bicycle Day : रोजाना सिर्फ आधा घंटा साईकिल चलाने से तन-मन रहतें हैं फिट

World Bicycle Day : रोजाना सिर्फ आधा घंटा साईकिल चलाने से तन-मन रहतें हैं फिट

by admin
World Bicycle Day: By cycling only half an hour daily, you keep your body and mind fit

आज भी छोटा बच्चा, युवा हो या फिर बुजुर्ग आपको शहर की गलियों और सड़कों में यह लोग साइकिल चलाते हुए दिखाई दे जाएंगे। साइकिल चलाने का अपना अलग ही मजा है। साइकिलिंग करने से स्वास्थ्य को कितना लाभ पहुंचता है और इसके क्या क्या फायदे हैं, इसी के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्‍व साइकिल दिवस जोर शोर से मनाते हैं। इसके फायदों की बात करें तो साइकिल परिवहन का एक सरल साधन तो है ही, साथ ही यह पर्यावरण के संरक्षण में भी काफी योगदान दे सकती है।

साइकिलिंग करने से सिर्फ पर्यावरण को ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी पूरा लाभ मिलता है। आगरा जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल ने बताया कि अगर इससे जुड़ी शारीरिक और मानसिक सेहत से की जानकारी दें तो शोधों में पाया गया है कि रोजाना आधा घंटा साइकिलिंग करना हमें मोटापे, हृदय रोग, मानसिक बीमारी, मधुमेह और गठिया आदि कई बीमारियों से बचा सकता है।

विश्व साइकिल दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा ने 3 जून 2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। तब से हर साल इसे दुनियाभर में आज के दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का प्रस्‍ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्‍जेक सिबिल्‍सकी ने याचिका के तौर पर दी थी। दरअसल, 1990 तक साइकिल का दौर काफी अच्‍छा था लेकिन धीरे-धीरे इसका महत्‍व घटता चला गया। दोबारा इसके महत्‍व को बताने के लिए विश्‍व साइकिल दिवस को मनाने पर विचार किया गया और इस दिन की घोषणा कर दी गई।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस दिवस को मनाने के पीछे सदस्य राज्यों को विभिन्न विकास रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने और अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, उपराष्ट्रीय, क्षेत्रीय विकास नीतियों और कार्यक्रमों में साइकिल को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा, पैदल यात्री सुरक्षा और साइकिल चालन की सुरक्षा को भी बढ़ावा देना है। समाज के सभी लोगों के बीच साइकिल के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देना और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य कल्याण को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर साइकिल सवारी को प्रोत्साहित करना भी है।

साइकिल दिवस पर साइकिल पर चर्चा करते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि साइकिलिंग से पर्यावरण में प्रदूषण नहीं होता। आधा घंटा साइकिलिंग से बॉडी फिट रहती है और शरीर पर चर्बी नहीं आती। साइकिल चलाने से इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है और पाचन क्रिया ठीक रहती है। रोजाना साइकिलिंग से दिमाग 15 से 20 फीसदी एक्टिव रहता है। साइकिलिंग सबसे सस्‍ता परिवहन साधन है। हार्ट और लंग्स स्‍ट्रॉन्‍ग रहते हैं और कई जानलेवा बीमारियां दूर रहती हैं।

Related Articles