Home » पीसीपीएनडीटी अधिनियम को और प्रभावी बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

पीसीपीएनडीटी अधिनियम को और प्रभावी बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

by admin

आगरा। जनपद स्तर पर गठित जनपदीय सलाहकार समिति के सदस्यों के अभिमुखीकरण के लिए क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने पर विस्तार से जानकारी दी गई। होटल ओरेन्ज लॉरीज काम्प्लेक्स प्रतापपुरा में हुई कार्यशाला का उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा के अपर निदेशक डा.अनिल कुमार मित्तल, संयुक्त निदेशक डा. अशोक यादव, सीएमओ डा. मुकेश कुमार वत्स, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक महिला डा.आशा शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.सतीश कुमार, एसीएमओ डा.वीरेंद्र भारती ने दीप जलाकर किया।

संयुक्त निदेशक डा.प्रदीप शर्मा ने अपने प्रजन्टेशन के माध्यम से पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने के लिए विस्तार से बताया। उन्होंने प्रदेश में लिंग अनुपात में बढ़ोत्तरी करने के लिए सुझाव दिए। डा.वीरेंद्र भारती ने डिक्वॉय आपरेशन किए जाने की प्रक्रिया व उसमें आने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तार से बताया।

संयुक्त निदेशक डा.रविंद्र गुप्ता ने सामाजिक सोच में बदलाव लाने व समाज में हो रही भू्रण हत्या को खत्म करने के संबंध में सुझाव दिए। डीजीसी बसंत गुप्ता ने अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों, अल्ट्रोसोनोलोजिस्ट आदि को अधिनियम के अनुसार काम करने के संबंध में बताया। डा. प्रदीप शर्मा ने कार्यशाला में आए लोगों को लिंग अनुपात में बढ़ोत्तरी करने व अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नियमित रूप से नियमानुसार औचक निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है।

इस मौके पर डा.विकास त्यागी, राजेश मंगवानी, जितेंद्र जैन, संदीप शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में आभार अपर निदेशक डा.अनिल कुमार मित्तल ने व्यक्त किया।

Related Articles