एक सर्राफ़ ने दो महिलाओं पर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले महिला गिरोह का सदस्य होने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि यह महिलाएं पहले तो चोरी करने के इरादे से आती हैं। जब अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाती तो दुकानदार पर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाकर उन्हें परेशान करती हैं।
घटना 14 मई थाना कोतवाली फब्बारा सेब के बाजार की है। जहां पर दुर्गा ज्वेलरी की दुकान में दोपहर को दो महिलाएं चांदी की पायल खरीदने की आती है। आधा से एक घंटे बैठ कर पायल खरीद ले जाती हैं। सोची समझी साजिश के बाद महिलाएं वापस लौट कर दुकानदार पर कटी हुई चांदी की पायल देने का आरोप लगाती हैं। दुकानदार और महिलाओं में बहस होती है।
हद तो तब हो गई जब महिलाओं ने दुकानदार के काउंटर पर चढ़कर दुकानदार से हाथापाई की और पायल के दोगने दाम मांगने लगी। इसके साथ ही महिलाओं ने दुकानदार व स्टाफ पर अभद्रता और छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए हैं। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को चांदी की पायल के साथ थाने ले गई।
दुकानदार महेंद्र राजपूत का आरोप है कि महिलाएं चोरी की नीयत से दुकानों में प्रवेश करती हैं। आधा-एक घंटे बैठकर छोटा मोटा सामान खरीद के ले जाती हैं और वापस उसे लौटाने के नाम पर झगड़ा करती हैं। इसके साथ ही अपने साथ छेड़खानी की बात कह कर दुकानदारों से पैसा ऐंठने का काम करती है। कुछ दिनों पहले भी ये महिलाएं दूसरी दुकान पर झगड़ा करते देखी गयी थी। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।