Home » उत्तर प्रदेश की पहली क्वीन ऑफ़ वर्च्यू के लिए ताजनगरी की महिलाओं को मिलेगा अवसर, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू

उत्तर प्रदेश की पहली क्वीन ऑफ़ वर्च्यू के लिए ताजनगरी की महिलाओं को मिलेगा अवसर, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू

by admin
Women of Tajnagri will get opportunity for the first Queen of Virtue of Uttar Pradesh, registration starts on website

आगरा। नारी सशक्तीकरण के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की विवाहित महिलाओं के लिए ‘क्राफ्ट योर विशेज’ संस्था द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ब्यूटी शो- “मिसेज उत्तर प्रदेश-क्वीन ऑफ वर्च्यू” का उत्साह अब चरम पर है। मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर के बाद अब ताजनगरी की महिलाओं को भी इस ब्यूटी शो में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

संस्था की फाउंडर और डायरेक्टर प्रीति यादव ने बताया कि 29 और 30 अक्टूबर को आगरा की महिलाओं के लिए ऑनलाइन ऑडिशन किया जाएगा। 21 से 55 वर्ष आयु तक की विवाहित महिलाएँ इसमें सहभागिता कर सकती हैं। इच्छुक महिलाएँ डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट मिसेज उत्तर प्रदेश डॉट कॉम पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

मिस इंडिया जोया अफरोज करेंगी ग्रूमिंग

प्रीति यादव ने बताया कि ऑनलाइन ऑडिशन में चुनी गई महिलाओं को लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित किए जाने वाले ग्रैंड फिनाले में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। वहां मिस इंडिया 2013 और मिस इंटरनेशनल 2021 रहीं जोया अफरोज के साथ फैशन जगत की अन्य प्रतिष्ठित शख्सीयतें महिलाओं की ग्रूमिंग करेंगी।

मशहूर अभिनेता अमन वर्मा करेंगे एंकरिंग

सीनियर ईवेंट हेड प्रणव कुमार ने बताया कि क्वीन ऑफ वर्च्यू सौंदर्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 19 दिसंबर को लखनऊ के सेंट्रम होटल में होगा। समारोह का संचालन मशहूर एंकर और अभिनेता अमन यतन वर्मा करेंगे। लोकेश शर्मा फैशन कोरियोग्राफर और रनवे डायरेक्टर की भूमिका का निर्वाह करेंगे। निर्णायक मंडल में फिल्म और फैशन उद्योग के जाने-माने विशेषज्ञ शामिल होंगे।

विनर्स को मिलेगा फोटोशूट का स्वर्णिम अवसर

ईवेंट हेड सुरभि अप्लेश ने बताया कि इस सौन्दर्य प्रतियोगिता का उद्देश्य विवाहित महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें, अपनी छुपी शक्ति को महसूस कर सकें और अपने वास्तविक हुनर को पंख लगा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता की विजेता महिलाओं को आकर्षक उपहारों के साथ-साथ कैलेंडर और पोर्टफोलियो शूट का भी स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जाएगा।

Related Articles