Home » विशाखा समिति की बैठक में काउंसलिंग के दौरान महिला दरोगाओं ने की ये शिकायतें

विशाखा समिति की बैठक में काउंसलिंग के दौरान महिला दरोगाओं ने की ये शिकायतें

by pawan sharma

आगरा। एत्माद्दौला थाने में प्रभारी द्वारा प्रशिक्षु महिला दरोगा को अपने कमरे में बुलाने के आरोप के बाद कमिश्नरेट आगरा की महिला दरोगाओं की काउंसलिंग की जा रही है। विशाखा समिति की बैठक में महिला दरोगाओं ने एसीपी स्तर के अधिकारी पर ऑर्डरली रूम करने के लिए रात में बुलाने की शिकायत की है। इसी तरह सर्कल के अन्य थाने के प्रभारी पर भी रात में ड्यूटी करवाने की शिकायत सामने आई है।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने विशाखा समिति की बैठक में महिला दरोगाओं की समस्याओं को सुना। इसका उद्देश्य कार्य स्थल पर महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाना और महिलाओं के विरुद्ध यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों का समाधान करना था।

इस दौरान एसीपी ने सभी महिला दरोगाओं को पीओएसएच एक्ट की जानकारी दी। एक महिला दरोगा ने एक एसीपी स्तर के अधिकारी की शिकायत की है। उनका कहना है कि वह ओआर करने के लिए रात में कॉल करते हैं। फ्लैट पर बुलाकर ओआर कराने का दबाव डालते हैं। इसी तरह एत्मादपुर सर्कल के थाने के प्रभारी की भी शिकायत सामने आई है। वह भी रात में महिला पुलिस कर्मियों को बहाने से रुकने का दबाव बनाते हैं। इस पर एसीपी ने कहा कि इस तरह की हरकत पर वह तुरंत शिकायत करें जिससे इस तरह की हरकतों को बढ़ावा ना मिले।

Related Articles

Leave a Comment