Home » महिला ने अय्याश सिपाही की पोल खोलते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, मुकदमा हुआ दर्ज़

महिला ने अय्याश सिपाही की पोल खोलते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, मुकदमा हुआ दर्ज़

by admin

आगरा। शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। यह वीडियो एक पुलिसकर्मी का था जिसे एक महिला द्वारा बनाया गया था। इस वीडियो को बनाने के दौरान पीड़ित महिला इस पुलिसकर्मी द्वारा किए गए शोषण और उसके गलत कार्यों की पोल खोल रही है। महिला द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर यह सिपाही अपना चेहरा छुपाता हुआ नजर आया। वायरल वीडियो में महिला चेहरा छिपाने वाले सिपाही के बारे में सब कुछ बताती रही कि खाकी की आड़ में यह किस तरह से युवतियों का शोषण करता है।

वायरल हो रहा वीडियो प्रमोद कुमार नाम के सिपाही का बताया जा रहा है जो इस समय हरीपर्वत थाने में तैनात है। एक पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार को एसएसपी के निर्देश इस सिपाही के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेल सहित अन्य गंभीर धाराओं में थाना पिनाहट में मुकद्दमा दर्ज हुआ है।

पिनाहट कस्बे की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी आगरा से शिकायत की थी कि वर्ष 2015 में पिनाहट थाने में तैनात रहे सिपाही प्रमोद कुमार निवासी शाहपुर खुर्द दादरी, गौतमबुद्ध नगर ताऊ व भाई के साथ उठता बैठता था। इस दौरान उसने अपने आप को स्वजाति का बताकर मेरे परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर फोन पर बात करने लगा। इस बीच अकेला पाकर विरोध करने पर भी शादी होने की बात कहकर जबरदस्ती संबंध बनाए। उसका स्थानांतरण आगरा हरीपर्वत थाने में हुआ। इस बीच उसने कई बार आगरा बुलाया, कई बार जबरदस्ती मेरे साथ संभोग किया और वीडियो बना ली। इस वीडियो के वायरल करने की धमकी पर भी संबंध बनाए गए। बाद में उसके शादीशुदा व दो बच्चे होने की जानकारी हुई तो विरोध करने व शिकाय करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने और परिवारीजनों को झूठे मुक़द्दमें में फंसाने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इस तरह वह लगातार उसका शोषण करता रहा।

आरोपी सिपाही ने पीड़ित परिवार से 80 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में कई बार की लेकिन स्थानीय पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। एसएसपी बबलू कुमार ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया और थाना पिनाहट में अय्याश सिपाही के खिलाफ 376, 384, 506 जैसी संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया।

Related Articles