आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मई में ग्रह कलेश के चलते एक महिला ने घर में लगे पंखे पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली जिससे महिला की मौत हो गई। ससुराली जन मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ललिता देवी पत्नी जितेंद्र यादव उम्र करीब 26 वर्ष ने आए दिन घर में हो रहे गृह क्लेश एवं दहेज की मांग को लेकर घर में पंखे से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली महिला की मौत के बाद पति एवं ससुराली जन मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई। मायके के परिजनों ने हंगामा कर ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने पति जितेंद्र सहित 9 ससुरालीजनों पर दहेज हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतका महिला की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका के दो बच्चे भी हैं। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। इसी संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाह विनोद कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मायका पक्ष के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात