Home » अपहरण के 2 घंटे के अंदर ही सकुशल मिला 14 वर्षीय अर्पित, बताई ये आपबीती…

अपहरण के 2 घंटे के अंदर ही सकुशल मिला 14 वर्षीय अर्पित, बताई ये आपबीती…

by admin

आगरा। थाना रकाबगंज के प्रताप पूरा चौराहे से एलआईसी अधिकारी के 14 साल के बेटे अर्पित के अपहरण के बाद पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने अर्पित के अपहरण होने पर पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु कर दी थी जिससे अपहरण कर्ता अर्पित को लेकर बाहर नही निकल पाए। पुलिस चेकिंग के चलते बदमाश अर्पित को खंदौली चौराहे के मुंडी चौकी के पास से छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अर्पित को खंदौली से सकुशल बरामद कर लिया है।

सोमवार देरशाम अर्पित अपने पिता के साथ नई गाड़ी में प्रतापपुर चौराहे के पास एसेसरीज लगवाने के लिए आया था। इसी बीच जब पिता एसेसरीज लगवाने की बात दुकानदार से कर रहे थे तभी अपहरणकर्ता कार समेत उसका अपहरण करके ले गए। सरेराह 14 वर्षीय बालक का कार समेत अपहरण होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी जोगिंदर सिंह ने मोर्चा संभाला और शहर की सभी सीमाओं की नाकाबंदी कराई और हर चौराहे पर चेकिंग सुरु कर दी। जिसका असर हुआ कि अपहरणकर्ता अर्पित को खंदौली पर छोड़कर फरार हो गए।

बदमाश के चंगुल से छुटा अर्पित सहमा हुआ है। अर्पित के सकुशल बरामदगी से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अर्पित ने बताया कि अपहरण होने के बाद उसने हार नही मानी। अपने आप को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचने के लिए उसने बदमाशो के हाथ में काट लिया जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। अर्पित ने बताया कि उसका अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता उसे घुमाते रहे। उन्होंने पेट्रोल पंप से तेल भी भरवाया था। इतना ही नही पिता से 2 करोड़ की फिरौती की मांग करने की बात कह रहे थे और फिरौती ना मिलने पर उसे पाक बार्डर पर गाड़ी सहित छोड़ने की कर रहे थे। अर्पित ने बताया कि बदमाश रात को आगरा में ही रुकने और सुबह आगरा से बाहर ले जाने की बात कह रहे थे। अर्पित के सकुशल वापस लौटने से परिवार के लोग काफी उत्साहित है लेकिन अपने साथ हुए इस हादसे को भुला नही पा रहे है।

पुलिस ने भले ही अर्पित को सकुशल बरामद कर लिया हो लेकिन बड़ा सवाल है कि आगरा पुलिस कप्तान जोगेंद्र सिंह ने तत्काल समस्त थाना प्रभारी को जगह जगह हर बैरियर पर चेकिंग करने के आदेश दिए उसके बावजूद अपहरणकर्ता की गाड़ी शहर से बाहर थाना खंदौली के मुड़ी चौराहे पर कैसे पहुँच गई।

Related Articles

Leave a Comment