Home » बकायेदारों से वसूली के साथ कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला

बकायेदारों से वसूली के साथ कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला

by admin
With the recovery from the defaulters, the team of the Electricity Department, which reached to cut the connection, was attacked with sticks and sticks.

आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव रजपुरा में विद्युत बिल बकाया की वसूली एवं कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर आधा दर्जन से अधिक दबंग ग्रामीणों ने लाठी-डंडा, लात-घूसों से हमला बोल दिया। विद्युत कर्मी का मोबाइल तोड़ कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। पिटाई से विद्युत कर्मी घायल हो गए एक विद्युत कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बिल बकायेदारों से राजस्व वसूली एवं बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के लिए शनिवार को दोपहर विद्युत विभाग के लोकेश कुमार नोडल अधिकारी टीजी 2 विद्युत उपकेंद्र कस्बा भदरौली बाह विद्युत संविदाकर्मी गुलशन कुमार, विपिन कुमार, हरिश्चंद्र, रामनरेश, श्रीकांत, श्रीनिवास, मुन्नालाल विद्युत विभाग कर्मियों की टीम के साथ बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव रजपुरा में पहुंचे।

आरोप है कि गांव में विद्युत चेकिंग के दौरान गांव के ही गिरिराज सिंह पुत्र रामनारायण, भूरी सिंह पुत्र हाकिम सिंह, अभिषेक पुत्र स्व. भूरी सिंह, मान सिंह पुत्र सरनाम सिंह, बीरबल पुत्र तेज सिंह, रामसहाय पुत्र मातादीन, रामनिवास पुत्र मातादीन ने दबंगई दिखाते हुए विद्युत चेकिंग को रोकने का प्रयास किया। मना करने पर उक्त लोगों ने दबंगई दिखाते हुए भद्दी भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया। विरोध किया तो उक्त दबंगों ने टीम पर लाठी-डंडों लात, घूसों से हमला बोल दिया। टीम को उक्त दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, संविदा कर्मी गुलशन का मोबाइल तोड़ दिया। टीम के पास जरूरी सरकारी दस्तावेज कागजात भी फाड़ दिए।

किसी तरह विद्युत विभाग की टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई जिसमें टीम के सदस्य चोटिल हो गए। दबंगों की पिटाई से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य विद्युत कर्मियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। वहीं घायल विद्युत कर्मी को तत्काल गाड़ी में बैठा कर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विद्युत संविदा कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। विद्युत उपखंड अधिकारी बाह विशाल भारद्वाज, अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र भदरौली होशराम सिंह ने विद्युत विभाग की टीम के साथ क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार से मिले और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles