Home » जागा एडीए विभाग, कोचिंग सेंटर पर चला चाबुक

जागा एडीए विभाग, कोचिंग सेंटर पर चला चाबुक

by pawan sharma

आगरा। सूरत में तक्षशिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स में स्थित कोचिंग सेंटर फायर सेफ्टी उपकरण के अभाव में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन ने आगरा में भी ऐसी कोचिंग के खिलाफ तेजी के साथ कार्यवाही करना शुरु कर दिया है। शनिवार को
आगरा विकास प्राधिकरण ने रिहायसी भवनों में व्यावसायिक रूप में संचालित हो रही कोचिंग सेंटरों पर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

आगरा विकास प्राधिकरण ने जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ भगवान टाकीज चौराहे के पास न्यू आगरा क्षेत्र पहुंची जहां पर ज्ञान वृक्ष, अभिनव सर, ज्ञान गुरु, आरकेडी कोचिंग सेंटर, बीएस कोचिंग सेंटर और विजय जैन कोचिंग सेंटर पर सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया। सील की गई कई कोचिंग तो बेसमेंट में संचालित हो रही थी जहाँ से किसी हादसे या घटना के समय निकल पाना बिल्कुल संभव नही था।

आगरा विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आवासीय भवनों में कोचिंग संचालित हो रही थी जो गलत है। पहले चरण में ऐसी कोचिंग को ही निशाने पर लिया गया है। इसके साथ ही जिन भवनों में कोचिंग संचालित है और उनमें फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नही है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment