Home » वाइल्डलाइफ एसओएस आगरा भालू संरक्षण केंद्र ने आयोजित किया इंटरनेशनल बेयर कांफ्रेंस

वाइल्डलाइफ एसओएस आगरा भालू संरक्षण केंद्र ने आयोजित किया इंटरनेशनल बेयर कांफ्रेंस

by pawan sharma

आगरा। भारत में पहली बार, भालू पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आगरा में सम्पन्न हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वन्यजीव विशेषज्ञों, पशु चिकित्सकों और 11 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ वाइल्डलाइफ एसओएस सहित 80 लोगों ने शिरकत की। इस सम्मेलन में भालुओं की देखभाल, वन्यजीव संरक्षण और मानव वन्यजीव संघर्ष पर केंद्रित है जो अमेरिका और कनाडा के बीयर केयर ग्रुप की सहभागिता से सम्पन्न हो राह है। सम्मेलन का लक्ष्य भालू और अन्य जंगली जानवरों के कल्याण के सिद्धांतों को अन्य रेस्क्यू सेंटर और चिड़ियाघरों में ज्ञान साझा करना है जिसमे वन्यजीव संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञ, ज़ू कीपेर्स और कई भारतीय चिड़ियाघर ने भाग लिया है।

3 से 6 दिसम्बर तक चलने वाली इस कांफ्रेंस में भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क के भालू संरक्षण विशेषज्ञ, पशु चिकित्सक, फील्ड रेसर्चेर्स और ज़ू कीपेर्स ने शिरकत हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण और गीता सेशमानी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार किया। सम्मेलन का उद्घाटन ओमाहा ज़ू के जैसन प्रेट ने किया, जो की बीयर केयर ग्रुप यूएसए के अध्यक्ष भी हैं। इसके बाद भारत में भालू की स्थिति, मानव-भालू संघर्ष और भारत में भालू की रक्षा और संरक्षण के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में कार्तिक सत्यनारायण ने अपने विचार साझा किए।

उन्होंने बताया कि वाइल्डलाइफ एसओएस ने अवैध हिरासत से 628 भालू से अधिक बचाकर भारत भर में “डांसिंग बेयर” के अवैध और बर्बर अभ्यास को सफलतापूर्वक समाप्त किया है जबकि दशकों तक स्लॉथ बेयर का शोषण करने वाले कलंदर समुदाय का भी पुनर्वासन किया। आगरा भालू संरक्षण केंद्र पुरे विश्व में स्लोथ बेयर का सबसे बड़ा पुनर्वासन केंद्र है जिसमे करीब 190 भालुओं को थर्मल इमेजिंग कैमरा, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डेंटल सुविधाएं आदि जैसी आधुनिक मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाती है।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि भारत में इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करना सम्मानजनक बात है। हमारा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को एक साथ लाने और भालू संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और मानव वन्यजीव संघर्ष शमन प्रयासों पर ज्ञान साझा करना है।

सह-संस्थापक, वाइल्डलाइफ एसओएस गीता शेषमणि ने कहा कि इस पर्फोर्मेंसस का एक उद्देश्य हसबेंडरी, भालुओं के रख-रखाव, उनकी सेहत एवम उनके कीपेर्स को विशेष ट्रेनिंग देना है।

जैसन प्रेट अध्यक्ष, बेयर केयर ग्रुप ने कहा कि बेयर केयर ग्रुप यूएसए को भारत में इस सम्मेलन की मेजबानी के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस के साथ साझेदारी करने पर गर्व है जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को भालू की देखभाल करने, उनकी रक्षा करने और संरक्षित करने के प्रयासों में सहायता करेगा। भारत में काम करने का यह अवसर चिड़ियाघर पेशेवरों के बीच संचार और सहयोग को बढ़ाएगा।

रविन्द्र यादव, कानपूर ज़ू के कीपर ने कहा यह अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस मुझे विशेषज्ञों से सीखने का मौका देगा। यह हमारी देखभाल में मौजूद चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल में सुधार करने में हमारी मदद करेगा।

Related Articles

Leave a Comment