Home » भारतीय सेना के लिये क्यों महत्वपूर्ण है 15 जनवरी

भारतीय सेना के लिये क्यों महत्वपूर्ण है 15 जनवरी

by pawan sharma

देश की सुरक्षा करने वाली और प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की मदद करने वाली भारतीय सेना अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए हर साल जनवरी में सेना दिवस मनाती है। सेना दिवस पर अपने दम खम का प्रदर्शन करने के साथ ही, उस दिन को पूरी श्रद्धा से याद करती है जब सेना की कमान पहली बार एक भारतीय के हाथ में आई थी। आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है सेना दिवस

भारतीय थल सेना 15 जनवरी को सेना दिनस मनाती है। इस दिन थल सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है। आज ही के दिन प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष के.एम.करिअप्पा ने भारतीय सेना की कमान संभाली थी। भारतवासी और भारतीय सेना बड़े धूमधाम से मनाती है। आज भारतीय सेना 70वां सेना दिवस मना रही है।

आपको बताते चलें कि 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश सेना से आजाद हो गई थी और फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा आजाद भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे और भारतीय सेना आजाद हुई। उसके बाद से आज ही के दिन को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले करिअप्पा ब्रिटिश मूल के फ्रॉन्सिस बूचर बतौर सेना प्रमुख थे। करिअप्पा ने 1947 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। कर्नाटक में जन्में करिअप्पा के 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले सेना अध्यक्ष बने थे।

बता दें कि साल 1949 में भारतीय थल सेना में करीब 2 लाख सैनिक थे, जबकि आज वो संख्या 13 लाख से भी अधिक पहुँच गयी है।

भारतीय सेना के जवानों (भारतीय सेना बैंड्स) द्वारा सेना दिवस उत्सव के दौरान सेना दिवस परेड प्रस्तुत किया जाता है जिसके तहत बीएलटी टी-72, टी-90 टैंक, ब्रह्मोज मिसाइल, कैरियर मोटार्र ट्रैक्ड वैहिकिल, 155 एमएम सोलटम गन, सेना विमानन दल का उन्नत प्रकाश हेलिकॉप्टर इत्यादि का प्रदर्शन किया जाता है।

15 जनवरी को सेना दिवस का यह समारोह सामान्य रूप से नई दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति में भारत के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करके शुरू किया जाता है। शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सैनिक परेड और सैन्य शो का आयोजन करते हैं।

सैनिकों की इस परेड और शो में वे अपने जौहर और कार्यक्षेत्र की शक्तियों का प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं। इस दिन सेना पदक और यूनिट क्रेडेंशियल्स (व्यक्ति की प्रामाणिकता) जैसे वीरता पुरुस्कार प्रदान किए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Comment