
आगरा। गौरतलब है कि इन इन दिनों शहर में हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि वाहन स्वामी यातायात के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें और जो ऐसा नहीं करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तो कर रही है लेकिन इसके पीछे एक बड़ा खेल भी खेला जा रहा है और यह सब पैसे की लालच में किया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस का यह खेल सीज की हुई गाड़ियों पर चल रहा है और इस पूरे खेल का वीडियो शहर में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस यातायात का नियम पालन ना करने वाले गाड़ियों को किसी और के नाम से सीज कर रही है जबकि सीज़ की हुई गाड़ियों को पैसे लेकर दूसरे गाड़ी के कागज पर छोड़ा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की इस खेल में दलाल भी शामिल है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो जिसका नंबर यूपी 80 डीटी 0784 है को इसी महीने की 3 जनवरी को सीज किया था जबकि ट्रैफिक पुलिस ने दलाल के साथ मिलकर इस खेल को अंजाम देते हुए 0784 नंबर की जगह 0724 नंबर के ऑटो को 12 जनवरी को सीज़ दिखाया और UP80 डीटी 0784 नंबर के ऑटो को छोड़ दिया। इस खेल में जो दलाल शामिल है उसका नाम वीरु है। बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यह दलाल इसी तरह कई खेलों को अंजाम दे चुका है।
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस ने दलाल के साथ मिलकर ऐसे कितने खेलों को अंजाम दिया होगा और सरकार के राजस्व विभाग को कितना चूना लगाया होगा। देखना होगा कि वायरल हुए इस वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन उस ट्रैफिक पुलिस और दलाल के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
Be the first to comment