फ़िरोज़ाबाद। आज शनिवार को स्कूल खोलने की तैयारी के एक दिन पहले ठार नगला गोला में स्थित प्राथमिक स्कूल रसूलाबाद की रसोई मेें गैस सिलिंडर में आग लग गई थी। आग की चपेट में आकर रसोइया सुमरा देवी झुलस गई। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान रसोइया ने दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। सुभाष चौराहा के साथ में गांव में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। बीएसए अरविंद पाठक दोपहर में ही बीआरसी पर पहुंच गए।
शाम को पोस्टमार्टम के बाद आगरा से शव आया तो ग्रामीणों ने बझेरा रोड पर शव रख कर हंगामा काटा। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए तथा ग्रामीणों को समझाया। यहां शिक्षकों एवं शिक्षाधिकारियों ने चंदा कर तीन लाख रुपये एकत्रित किए। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा एवं सीओ देवेंद्र सिंह के साथ में बीएसए अरविंद पाठक एवं एबीएसए विनोद पांडे गांव पहुंचे तथा स्वजनों से बात कर उन्हें तीन लाख रुपये कैश सौंपा।

दो लाख और रुपये देने पर सहमति बन गई। इसके साथ में पांच लाख रुपये दुर्घटना बीमा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं एक स्वजन को रसोइया की नौकरी दी जाएगी। बीएसए ने ग्रामीणों की मांग पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेनू यादव को सस्पैंड कर दिया है तथा शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को हटा दिया है।
एसडीएम ने बताया कि मृतका के स्वजनों की शिक्षाधिकारियों ने आर्थिक मदद की है। इसके साथ ही किसान दुर्घटना बीमा का दावा भरा जाएगा। एक स्वजन को रसोइया की नौकरी दी जाएगी। हेड को निलंबित करने के साथ ही स्टाफ को हटाया गया है।
रिपोर्ट – सुनील निषाद, फिरोजाबाद
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9