Home » जब पेड़ से बरसने लगे नोट, पहले तो नहीं हुआ यकीन, फिर बटोरने को लग गयी भीड़, जानें मामला

जब पेड़ से बरसने लगे नोट, पहले तो नहीं हुआ यकीन, फिर बटोरने को लग गयी भीड़, जानें मामला

by admin
When the notes started raining from the tree, at first I could not believe it, then the crowd started to collect, know the matter

गर्मी में बारिश आपको राहत पहुंचाती है, लेकिन जरा सोचिए अगर रुपयों की बारिश होने लगे तो क्या हो? जी हां, आपको यकीन हो न हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अचानक एक पेड़ से नोटों की बारिश शुरू हो गई। हवा में उड़ते 500-500 के नोट देखकर पहले तो लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि माजरा क्या है, लेकिन जब ये नोट उड़ते हुए जमीन पर गिरने लगे, तो इसे बटोरने की होड़ मच गई। देखते ही देखते इस पेड़ के नीचे कई लोग इकट्ठा हो गए और नोट बटोरना शुरू कर दिया।

रामपुर में पेड़ से नोटों की बारिश जिसने भी देखी, वह भागते हुए रुपए लूटने में लग गया। लोग नोट बटोर भी रहे थे और चीख-चीखकर पास के लोगों को बता भी रहे थे। आनन-फानन में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और पेड़ के नीचे कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके हाथ जो भी नोट आ रहा था, वह उसे बटोरने में लगा था लेकिन अभी लोग नोट बटोर ही रहे थे कि इसी बीच इसके पीछे की कहानी यानी सच्चाई सामने आ गई और लोगों के हाथ में आए पैसे निकल गए। दरअसल, नोटों की बारिश के पीछे एक बंदर की कारिस्तानी थी।

माजरा कुछ यूं था कि रामपुर में एक बंदर ने दो लाख रुपए से भरा बैग उठा लिया और लेकर एक पेड़ पर चढ़ गया। बैग लेकर बंदर एक पेड़ पर चढ़ गया और उसने पैसे निकालकर उड़ाना शुरू कर दिया। लोगों ने बंदर के लुटाए नोटों को देखकर इसे रुपयों की बारिश समझ लिया और पैसे इकट्ठा करना शुरू दिया लेकिन नोटों की बारिश के पीछे की असलियत जब सामने आई, तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। बंदर जिस व्यक्ति का थैला लेकर भागा था वह मौके पर मौजूद था, और उसने अपील कर सभी से पैसे वापस ले लिए। वहीं बंदर से थैला वापस लेने को भी उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Related Articles