Home » डेंगू से बहू चल बसी तो सदमे में आए ससुर की भी हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

डेंगू से बहू चल बसी तो सदमे में आए ससुर की भी हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
The death of the father-in-law, who was shocked by the death of the daughter-in-law, created a furore in the family.

जैतपुर । डेंगू बुखार के चलते बेटे की पत्नी की जयपुर हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सदमे में आए ससुर की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम मच गया।इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि शौरवी देवी पत्नी नारायण सिंह 22 वर्ष निवासी गांव गढ़ी रम्पुरा, जो चार दिन से बुखार से पीड़ित थीं। जब जांच कराई तो पता चला कि डेंगू बुखार में उनकी प्लेट्स कम हो गई थीं। महिला का जयपुर हॉस्पीटल में उपचार चल रहा था कि शुक्रवार की शाम शौरवी देवी पत्नी नारायण सिंह ने आख़िरी सांस ली।

The death of the father-in-law, who was shocked by the death of the daughter-in-law, created a furore in the family.

इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया था। उसी दौरान 55 वर्षीय ससुर प्रभू दयाल वर्मा निवासी गढ़ी रम्पुरा की तबीयत बिगड़ गई।आनन-फानन में परिजन बाह सीएससी लेकर पहुंच गए थे कि उपचार के दौरान उन्होंने भी दमतोड़ दिया। यह सुनकर ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया है। ससुर बहू की मौत से परिजनों कोहराम मच गया है।

The death of the father-in-law, who was shocked by the death of the daughter-in-law, created a furore in the family.

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शवों का दो घंटे के गैप से अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शौरवी की शादी नारायण सिंह के साथ हुई थी।शौरवी कि एक छह महीने की बच्ची है। ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।

Related Articles