Home » WhatsApp का नया फ़ीचर लॉन्च, बदलेगा चैटिंग का अनुभव

WhatsApp का नया फ़ीचर लॉन्च, बदलेगा चैटिंग का अनुभव

by admin
WhatsApp's new feature launch will change the chatting experience

सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर की खास बात यह है कि यह बिजनेस यूजर्स के लिए होगा। बता दें अब व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए चैटिंग का अनुभव बदलने वाला है। इस खास फीचर के माध्यम से बिजनेस यूजर्स अपने पसंदीदा स्टीकर्स सर्च कर सकेंगे। WABetaInfo से मिली रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने एंड्राइड बीटा यूजर्स के लिए सर्च फॉर Stickers शॉर्टकट फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से बिजनेस यूजर आसानी से स्टीकर्स सर्च कर सकेंगे।

WhatsApp के लेटेस्ट 2.21.12.1 वर्जन में WhatsApp बीटा यूजर्स को कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट का फीचर दिया गया है। हालांकि WhatsApp बीटा वर्जन का Stickers फीचर अभी सर्च टेस्टिंग फेज में है।WhatsApp का नया शॉर्टकट फीचर WhatsApp बिजनेस यूजर्स को Stickers सर्च करने में मदद करेगा। WhatsApp की ओर से कुछ वक्त पहले ही फ्लैश कॉल, एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप और एंड्रॉयड और iOS के लिए चैट माइग्रेशन टूल जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए थे। यह सभी फीचर्स WhatsApp के सभी नए यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।WhatsApp सर्च बार ऑप्शन के लिए यूजर्स को ऐप अपडेट करना होगा।

व्हाट्सएप यूजर्स को Google Play Store या Apple App स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को WhatsApp के टॉप पर जाकर सर्च बार दिखाई देगा, जहां यूजर्स को सर्च वर्ड टैप करना होगा। इसके बाद ऑटोमेटिक तरीके से स्टीकर सर्च लिस्ट दिखेगी। यह लगभग वैसा ही रहेगा जैसे मैसेज ऐप्स आपको चैट के पहले वर्ड के आधार पर इमोजी नजर आते हैं। गौरतलब यह है कि ये फीचर आपको वही स्टीकर दिखायेगा जिस स्टीकर पैक को आपने स्टीकर लाइब्रेरी में डाउनलोड किया होगा।

Related Articles