फिरोजाबाद। बीती देर रात फिरोजाबाद के मेडीकल काॅलेज प्रशासन के उस समय होश उड़ गए जब मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में एक एक करके करीब सौ से अधिक बीमार लोग पहुँच गए जिन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी। काफी लोगों को जिनमे बच्चे भी शामिल थे उन्हें अस्पताल में ही उल्टियां हो गयी। एक साथ इतने बीमार लोगों को देखकर अस्पताल प्रशासन के भी हाथ पाँव फूल गए। आनन-फानन में सीएमएस डा. आर के पाण्डेय भी मौके पर पहुँच गए। एक एक बेड पर दो-तीन मरीजों को लिटाकर मेडिकल प्रशासन ने मरीजों का इलाज शुरु किया। इस घटना की जानकारी होने पर नगर विधायक मनीष असीजा भी मेडिकल कॉलेज पहुँच गए। उन्होंने वार्डो में भर्ती सभी बारातियों का हाल जाना साथ ही चिकित्सको से इलाज में कोई कमीं न रहने के निर्देश दिए।
बताया जाता है कि थाना नारखी क्षेत्र के नगला डूमर हरी नगर से शीलेंद्र पुत्र काशीराम (लोधी) की बारात थाना खैरगढ़ क्षेत्र जखारा में लाल सिंह के घर गयी थी। जहां सारी रश्मो को निभाने के बाद सभी ने भोजन किया। खाना खाने के दौरान ही अचानक बारात में आये शामिल लोगों, बुजुर्गो व बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बारातियों की तबियत बिगड़ने के साथ ही लडक़ी के परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में सभी को मेडीकल काॅलेज के ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां एकदम से काफी संख्या में लोगों के आने पर एक बेड पर दो दो मरीजों को लिटाकर इलाज शुरु किया।
बारात में शामिल लोगों ने बताया कि खाना खिलाने के दौरान कुछ लड़कों ने पानी में कुछ मिलाया था जिसकी चर्चा वो दावत खिलाने के दौरान कर रहे थे। इस पानी को पीने के बाद सभी की तबियत बिगड़ी थी।
सीएमएस डा. आरके पांडेय का कहना था कि मध्य रात्रि दो बजे फूड प्वायजनिंग का शिकार हुए काफी संख्या में लोग आये थे। जिनका तुरंत उपचार किया गया। जिनकी स्थिति में सुधार हुआ है। सीएमओ डा. एसके दीक्षित खुद गांव जखारा गये और उन्होंने पानी व अन्य कई सैंपल लिये हैं जिनकी जांच की जा रही है।