आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को कोठी मीना बाजार में होने जा रही विशाल जनसभा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा लेने के लिए आगरा आये। आगरा आये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सीधे कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया, महापौर नवीन जैन,समस्त जनप्रतिनिधियो और प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
सूबे के मुखिया ने करीब 10 मिनट तक कोठी मीना बाजार मैदान पर रुके। इस दौरान सूबे के मुखिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से मोदी की विशाल जनसभा का सिटिंग और सुरक्षा का प्लान समझाया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे लेकिन जैसे ही सूबे के मुखिया के काफिला गंगाजल प्रोजेक्ट सिकंदरा के लिए रवाना होता तो फ्लीट के पास सुरक्षा के चक्कर को भेदता हुआ एक युवक सेल्फी लेने पहुंच गया। युवक के सूबे के मुखिया के पास तक पहुँचने से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया लेकिन युवक को बाद में पूछताछ करके छोड़ दिया गया।
सूबे के मुखिया के साथ पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण के बाद एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद जनसभा स्थल का निरक्षण किया है। सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ लोगो के बैठने की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए है। पीएम मोदी को सुनने के लिए करीब ढाई लाख लोगों के आने की उम्मीद है यह रैली ऐतिहासिक होगी।