Home » पुष्प वर्षा व चुनरी पहनाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, शोभायात्रा देखने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पुष्प वर्षा व चुनरी पहनाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, शोभायात्रा देखने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

by admin

आगरा। ढोल-ताशों पर देवी मां के भक्तियम संगीत पर झूमते गाते श्रद्धालु और मन में श्रद्धा भाव को बढ़ाती देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां। माता के दर्शन और आर्शीवाद को ललायित सैकड़ों भक्तजन। भक्तिमय उत्साह व उमंग के साथ श्री शक्ति भजन मण्डल द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में देवी शशिबाला जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. आलौकिक उपाध्याय (कैबिनेट मंत्री के पुत्र) ने भक्तजनों संग देवी मां की आरती कर किया।

संगीता सिनेमा चौराहे से प्रारम्भ शोभायात्रा में बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग सर्वप्रथम विध्नविनाशक श्रीगणपति की झांकी थी। राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, बजरंग बली, खाटू नरेश सहित देवी देवताओं की 21 आकर्षक झांकियों के संग शोभायात्रा का जगह-जगह आरती कर, देवी मां की प्रतिमा को चुनरी पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अंत में देवी शशि बाला की झांकी थीं। भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।

यह शोभायात्रा भोगीपुरा, रुई की मंडी, शाहगंज चौराहा, नौबस्ता चौराहा, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, नालबंद चौराहा, पंचकुईयां चौराहा से होते हुए चिल्लीपाड़ा शाहगंज पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके उपरान्त श्रद्दालुओं द्वारा भक्तिभाव से मंदिर में ज्योति प्रचंड (जगराता) व भगवती का गुणगान (कीर्तन) किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हर्ष ढालिया, हेमन्त भोजवानी, सुनील करमचंदानी, सुन्दर, अशोक, अंकित योगी, गिलशन माकन, कुनाल, विक्की बाबा, विनोद गिडवानी, मौनू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment