Home » रसभरी टाफियों की मीठास संग बिखरी फाग की तरंग, श्याम बाबा का हुआ चॉकलेटी श्रृंगार

रसभरी टाफियों की मीठास संग बिखरी फाग की तरंग, श्याम बाबा का हुआ चॉकलेटी श्रृंगार

by pawan sharma
  • श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में चल रहा है श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव
  • तृतीय दिवस खेली गयी फलों की होली, श्रीखाटू नरेश की अद्भुत छटा देख भक्त हुए निहाल
  • मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे के मध्यम खेली जा रही विभिन्न प्रकार की होली

आगरा। मीठास से भरी टॉफी और चॉकलेट की बौछार के मध्य सिंहासन पर बिराजे श्रीखाटू नरेश की चॉकलेटी श्रंगार की शोभा को देख भक्त बस बरबस ही निहाल हुए जा रहे थे। होड़ थी श्याम बाबा के प्रसाद में होली का आनंद लिये टाफी और चॉकलेट की वर्षा हो और उम्र की दहलीज परे कर हर भक्त बस बालक बन जाए। फाग का ये अनोखा दृश्य था जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में, जहां चल रहे श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के तृतीय दिवस टाफी और चाकलेट की होली खेली गयी।

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित महोत्सव में प्रतिदिन रंग रसिया की मधुर स्वर लहरियों संग भांति-भांति की होली खेली जा रही है। जीवन में रंगों के साथ मीठास का महत्व बताते हुए श्याम बाबा का अद्भुत फूलों और टाफी चाकलेट से श्रंगार किया गया था। श्याम बाबा का श्रंगार मंदिर ट्रस्ट के सचिव संजय अग्रवाल की ओर से हुआ और टाफी-चाकलेट होली की सेवा अजीत जैसवानी द्वारा की गयी।

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की होली के आयोजन सायं 7 से 9 बजे के मध्य किये जा रहे हैं। 19 मार्च, मंगलवार को मंदिर परिसर में ब्रज की प्रसिद्ध लट्ठामार होली और गोपी बधाई गीत महोत्सव आयोजित होगा।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास गोयल, मनीष गोयल, राजेश जैसवाल, रविशंकर अग्रवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment