Agra. भीषण गर्मी में जल संकट गहराने लगा है। शहीद नगर और इंद्रा पुरम कॉलोनी के लोग इस समय पानी संकट से जूझ रहे है। हालांकि जलकल विभाग इन क्षेत्रों में दो समरसेबल लगाने जा रहा हैं लेकिन इस समय क्षेत्र के लोग पानी
संकट से जूझ रहे हैं। जलकल विभाग ऐसे क्षेत्रों में जहां पर पानी संकट गहराया हुआ है और सबमर्सिबल खराब है, उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई कर रहा है, साथ ही इन टैंकरो के फेरों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे हर किसी को पानी मिल सके।
शहीद नगर में भगत सिंह प्रतिमा स्थल के पास ईडब्ल्यूएस और एसएस ब्लॉक में काफी समय से लोग पानी की संकट से जूझ रहे हैं। एक पंप से पानी की सप्लाई होती है। पांच दिन से इंद्रा पुरम में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी। दो दिन पहले क्षेत्र के लोगों ने हाथों मेंं बर्तन लेकर प्रदर्शन किया था। नगरायुक्त ने इसका संज्ञान लेकर जलकल जीएम को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इंद्रा पुरम और शहीद नगर में नई सबमर्सिबल पंप लगवाई जा रही हैं। जिन स्थानों से पानी की शिकायत मिल रही है वहां पर टैंकरों से सप्लाई कराई जा रही है।