Home » आगरा में तेजी से घट रहे कोरोना के आंकड़े, नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या

आगरा में तेजी से घट रहे कोरोना के आंकड़े, नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या

by admin
In Agra, less than 1 thousand active patients, these restrictions will be removed from hotel-restaurant and gym

आगरा में कोरोनावायरस के आंकड़े तेजी से घटने लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को 111 नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दर्ज किया गया। आगरा में अब तक कुल 24854 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 22853 लोग डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके हैं।

अगर बात की जाए बीते 24 घंटों की तो पिछले 24 घन्टे में 6128 सैम्पल्स के सापेक्ष 111 नये मरीज चिन्हित हुये हैं। जबकि 221 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1682 है।

Rapidly decreasing corona figures in Agra, number of patients recovering from new cases

आगरा में अब तक कुल 319 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में तीन मौतें हुई हैं। हालांकि क्योर रेट बढ़कर 91.95 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है। वहीं अब तक 818689 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles