फिरोजाबाद। जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेजगति से चल रही वॉल्वो बस के ड्राइवर ने आगे चल रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार सभी लोगों की चीखने लगे। बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल जो गए। हादसे की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर तैनात यूपीडा एंबुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लायी जहाँ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर अस्पताल में भर्ती किया और एक दर्जन से अधिक यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना सुबह की बताई जा रही है। बस में सभी लोग विधूना से गुड़गांव जा रहे थे। यात्रियों से भरी बस जैसे ही मटसेना थाना क्षेत्र के 42 किलोमीटर माइल स्टोन पर पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। तेजगति में होने के कारण बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के पीड़ित ने बताया कि अचानक से बस ट्रक से टकरा गई। बस के टकराते ही चीखपुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बस से बाहर निकलवाया और पुलिस की सहायता से सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शिकोहाबाद अस्पताल के चिकित्सकों में बताया कि दो दर्जन से अधिक यात्रियों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था जिनका उपचार किया जा रहा है।