Home » विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री बने हेयर ड्रेसर, जाने किस का किया मुंडन

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री बने हेयर ड्रेसर, जाने किस का किया मुंडन

by pawan sharma

आगरा। बाईपास रोड स्थित एसआरके मॉल के बाहर हिंदूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहा है। इस प्रदर्शन के तहत विश्व हिंदू परिषद ने पद्मावती फिल्म का विरोध करने का अनूठा तरीका अपनाया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री हेयर ड्रेसर बन गए और उन्होंने फिल्म का विरोध करने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता गोविंद पाराशर का मुंडन किया।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनोज हैं जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता गोविंद पाराशर ने पद्मावती फिल्म के विरोध को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे पद्मावती फिल्म के रिलीज के दिन अपना सिर मुंडन कराएंगे और उनके ऐलान में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनोज ने साथ दिया। उन्होंने हेयर ड्रेसर की भूमिका में आकर गोविंद पाराशर का सिर मुंडन कर दिया।

आपको बता दें हिंदूवादी संगठन का यह विरोध प्रदर्शन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हो रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की बवाल तोड़फोड़ की सूचना नहीं है लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में एसआरके मॉल के बाहर पुलिस फोर्स जमा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment