आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के साईं की तकिया चौराहे पर उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब दो युवकों ने एक टेंपो चालक के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया। आपको बताते चलें कि यह मामला शुक्रवार दोपहर का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साईं की तकिया चौराहे पर रकाबगंज थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पहले मारपीट, गाली-गलौज हुई और उसके बाद जमकर लात घूंसे भी चले। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में यह पूरा मारपीट का मामला होता रहा और चौराहे पर तैनात आगरा पुलिस मूकदर्शक बनी रही। साईं की तकिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में टेंपो चालक से मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो पूरे शहर में वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि किस तरीके से दो युवक एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक वीडियो 11 सेकंड और दूसरा वीडियो 33 सेकंड का है दोनों वीडियो में ऑटो चालक के साथ मारपीट और पूरी घटना बताई जा रही है।