Home » यूपी में जान जोखिम में डालकर ग्रामीण करते हैं नदी पार, 100 लोग बीच मझधार में फंसे

यूपी में जान जोखिम में डालकर ग्रामीण करते हैं नदी पार, 100 लोग बीच मझधार में फंसे

by admin
Villagers cross the river by risking their lives in UP, 100 people trapped in the middle

कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमवाखास के बरवापट्टी घाट पर गुरुवार की देर शाम करीब 7:00 बजे नाव से नदी पार कर रहे लगभग सौ लोग नदी में फंस गए। जानकारी के मुताबिक नाव के इंजन में खराबी आने के चलते नौका विहार करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं खुद को संकट में देख लोगों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि इंजन खराब होने के बाद नाव बहकर संपूर्णानगर गांव के सामने जा रूकी जहां से लोगों को बाहर निकाला गया।

दरअसल गंडक नदी के उत्तर तरफ बसे ग्राम सभा अमवाखास के टोला भगवानपुर, बनरही, सम्पूर्णा नगर, किशुनवा, बक्सर आदि में दक्षिण तरफ के किसान खेती करने के लिए गए थे। जहां से ग्रामीण अपना खेत देखकर बड़ी नाव से शाम करीब सात बजे अपने घर वापस लौट रहे थे।वहीं बीच धारा में नाव का इंजन बन्द हो गया और नाव पर सवार लगभग 100 ग्रामीण नाव के साथ बहने लगे। ग्रामीणों को मुसीबत में फंसे देख डीएम एस राजालिंगम ने समाचार एजेंसी एएनआई और एनडीआरएफ के साथ-साथ एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। जिसके बाद एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

इस दौरान मौजूद एनडीआरएफ के अधिकारी पीएल शर्मा ने बताया कि ” कुशीनगर से बीती रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि करीब 100 लोगों को लेकर एक नाव इंजन में खराबी के कारण फंस गई है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू कर 30 से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।” बाकी अन्य लोगों को पूर्व में ही छोटी-छोटी नाव के माध्यम से बचा लिया गया था। फिलहाल कोई भी अब नहीं फंसा हुआ है। बता दें इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles