आगरा। रेलवे विभाग द्वारा रेलवे लाइन के पास खुदाई कर देने से गांव कोरियनकापुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर हंगामा काटा और रास्ते पर अंडर पथ के निर्माण की मांग की।
सोमवार को रेलवे विभाग से अंडरपथ की मांग को लेकर महिला और पुरुषो ने रेलवे लाइन पर पहुंच कर जमकर नारेबाजी करते हुए अंडरपथ की मांग की गई। लोगों का कहना था कि उनके गांव का संपर्क मार्ग रेलवे लाइन की वजह कट गया है।उनके बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है। गांव के आने जाने का रास्ता बंद हो गया है।
बता दें कि रेलवे विभाग द्वारा आगरा बाह मार्ग से कोरियनका पुरा जाने वाले रास्ते पर खाई खोदने से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त हो गया था तब भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। आगरा बाह रोड से कोरियन पुरा, सारंगपुर, बाचापुरा, खंडेर आदि के लिए रास्ता है। अंडरपथ न होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। लोगों को एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित अंडर पथ से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं।