Home » ग्रामीणों ने की मनरेगा में फर्जीवाड़े की शिकायत, एसडीएम ने जांच के लिए सीडीओ को लिखा पत्र

ग्रामीणों ने की मनरेगा में फर्जीवाड़े की शिकायत, एसडीएम ने जांच के लिए सीडीओ को लिखा पत्र

by admin

आगरा। फतेहाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत गुबरोठ में बाहर रहने वाले लोगों को भी मनरेगा मजदूरी दी जा रही है, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम फतेहाबाद से मंगलवार को की। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा मामले में जमकर मनमानी की जा रही है जिसके चलते पात्र लोगों को काम नहीं मिल रहा है। जबकि कुछ ऐसे लोगों के जॉब कार्ड बनवाए गए हैं, जो पिछले कई वर्षों से बाहर रह रहे हैं। एसडीएम ने मुख्य विकास अधिकारी आगरा को पत्र भेज प्रकरण की जांच की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम पंचायत के गुबरोठ के 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम फतेहाबाद से शिकायत की कि गुबरोठ में पंचायत मित्र के तौर पर भी फर्जी तौर पर कोई और काम कर रहा है। गांव में जो लोग मनरेगा का काम कर रहे हैं उनको समय से पैसा नहीं मिलता है। महिलाएं कभी भी मनरेगा का काम करने नहीं गई परंतु उनको फर्जी तरीके से उनकी हाजिरी भरी जाती है तथा उन्हें कुछ रुपए का लालच देकर उनके पैसे निकाल दिए जाते हैं। बाहर रहने वाले भी कोई लोगों की फर्जी तरीके से मनरेगा के काम की हाजिरी भरी जाती है जो पूरी तरह गलत है। गांव के बेरोजगार व्यक्तियों को काम नहीं मिल रहा है।

शिकायत पर एसडीएम फतेहाबाद लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी आगरा को भेज दिया है और जांच की मांग की है। इस दौरान यशपाल सिंह, धर्मजीत, रामबहादुर, दौलत राम, हरि शंकर, रविंद्र कुमार, संतोषी लाल, सीताराम, राम शंकर, प्रमोद, मनोहर, विनोद, चरण सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles