Home » न्यायालय में जेल भेजने का भय दिखाकर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

न्यायालय में जेल भेजने का भय दिखाकर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

by admin
Video of taking bribe showing fear of being sent to jail in court goes viral

आगरा। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को योगी सरकार के अधिकारी और कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक से जेल भेजने के नाम पर न्यायालय में खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने से प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।

खुलेआम रिश्वत लेने का वायरल हो रहा वीडियो SDM एत्मादपुर की अदालत का बताया जा रहा है। एत्मादपुर SDM की गैर मौजूदगी में उनकी अदालत में मुजरिमों को जेल भेजने के नाम पर कोर्ट मोहर्रिर व पेशगार द्वारा पीड़ितों से रिश्वत ली जा रही है। वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि एक युवक कोर्ट मोहर्रिर के पास पहुँचता है।अपने मुजरिमों को आने पर फ़ाइल निकालने की बात कर रहे हैं तभी उसने पेशगार के पास भेज दिया। पेशगार द्वारा पीड़ितों से रिश्वत ली गयी। कम थी फिर 100 रुपये और लिए गए।

फिलहाल इस वीडियो के बादल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ देखना होगा कि मामला संज्ञान में आने के बाद इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles