आगरा (Agra district) के थाना मलपुरा (Thana Malpura)क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सरकारी (Up gov) पिस्तौल को लेकर एक शख्स वाटर पार्क ( Water park) में नहाने पहुंचा है। जिस पर पुलिस कर्मी होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
दरअसल यह मामला आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के इटौरा फ्लाईओवर के पास बने स्विमिंग पूल का है जहां पर स्विमिंग पूल ( Swimming pool) के बाहर शराब के महखाने भी देखने को मिल रहे हैं ।वहीं स्विमिंग पूल के अंदर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ते देखी जा रहीं हैं। दर्जनों लोग वाटर पार्क में नहाते हुए नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स ( Media reports ) के मुताबिक जब एसओ मलपुरा से बात की गई तो उनका कहना था कि वाटर पार्क में मौजूद सरकारी पिस्तौल के साथ शख्स मलपुरा थाने का सिपाही नहीं हैं। हालांकि मौके पर पहुंचकर वाटर पार्क को खाली करा दिया है । साथ ही अधिकारी ने अपने आपको क्षेत्र से बाहर बताया। वहीं इस वायरल वीडियो की ट्वीट पर आगरा पुलिस ( Agra Police) ने ट्वीट ( Tweet) करते हुए कहा मलपुरा थाना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है।